कांग्रेस CEC की बैठक के बाद, टीएस सिंहदेव ने कहा….!
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। जिसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियों पर जोर लगा दी है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट लगातार जारी कर रहे हैं।
इसी को लेकर आज नई दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश, KC वेणुगोपाल, डिप्टी CM TS सिंहदेव, प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज मौजूद रहे।
बैठक के बाद डिप्टी सीएम TS सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 90 सीटों पर चर्चा हुई है। पूरी जानकारी रखी गई है। एक दो दिन में फाइनल स्थिति सामने आएगी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों का मतदान होगा। जिसके बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण में 60 सीटों पर मतदान होगा। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा।
मिजोरम में एक चरण में में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी।