सीतापुर विधानसभा : कांग्रेस आलाकमान ने 5वीं बार जताया अमरजीत भगत पर भरोसा
रायपुर – नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर ही दी। बता दें कि इस लिस्ट में पहले 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। पहले चरण की 19 सीटों के साथ अन्य 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं।
सीतापुर विधानसभा जो कांग्रेस की सीट हैं यहां आज तक भाजपा नही जीत पाई हैं, इस सीट से कांग्रेस ने 4 बार के विधायक व भूपेश कैबिनेट में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत पर फिर एक बार भरोसा जताया हैं।
2018 के विधानसभा चुनाव में अमरजीत भगत ने भाजपा के प्रोफेसर गोपाल राम को हराया था और 36137 वोटों से बड़ी जीत हासिल की थी।
मंत्री श्री भगत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर आलाकमान का आभार जताया हैं : मंत्री भगत ने लिखा कि – सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित करने हेतु कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूँ। सीतापुर की जनता को आश्वस्त करता हूँ कि सदैव की भाँति उनके लिए संघर्षशील रहूँगा।
मैं आशा व विनम्र निवेदन करता हूँ कि उन्नत क्षेत्र के निर्माण हेतु क्षेत्रवासी हमेशा की तरह अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने की कृपा करेंगे।