मैं सार्वजनिक हस्ती हूं और जनाधार वाला नेता भी.., रिहाई के लिए संजय सिंह ने दी कई दलीलें
दिल्ली की अब निरस्त आबकारी नीति (Excise Policy) से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किये गये आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने रिहाई की मांग करते हुए मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि धनशोधन निरोधक कानून ‘उत्पीड़न का औजार’ नहीं हो सकता है। आप (AAP) के राज्यसभा सदस्य सिंह के अधिवक्ता ने दलील दी कि उनके मुवक्किल की गिरफ्तारी अवैध, दुभार्वना से प्रेरित तथा सत्ता के दुरूपयोग का स्पष्ट उदाहरण’ है, इसलिए ईडी की हिरासत में भेजने के निचली अदालत के आदेश को दरकिनार किया जाए।
वरिष्ठ वकील विक्रम चौधरी ने न्यायमूर्ति स्वर्ण कांत शर्मा के सम्मुख कहा, ”धनशोधन रोकथाम अधिनियम उत्पीड़न का औजार नहीं हो सकता है। यदि ऐसी छूट दी जाती है तो कोई सुरक्षित नहीं है। यह सत्ता के दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण है।’
संजय सिंह को चार अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2021-22 की दिल्ली की आबकारी नीति (अब निरस्त) में कथित गड़बड़ियों के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी एवं हिरासत में भेजे जाने को पिछले सप्ताह उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।
ईडी का यह धनशोधन मामला सीबीआई की प्राथमिकी पर आधारित है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी के अनुसार दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में बदलाव के दौरान गड़बड़ी की गई थी तथा लाइसेंस धारकों को अनुचित फायदा पहुंचाया गया था।
ईडी ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने मौद्रिक फायदे के लिए इस नीति के निर्माण एवं क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई थी जिससे कुछ खास विनिर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को लाभ हुआ था। चौधरी ने मंगलवार को उच्च न्यायालय से कहा कि गिरफ्तारी नहीं टिक सकती है क्योंकि कानूनी प्रावधानों का पालन नहीं किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि बिना पूर्व नोटिस या समन के आप नेता को पकड़ने की कोई जरूरत नहीं थी। वकील ने सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा के बयान के आधार पर संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उनकी ओर से कहा, ”मैं एक सार्वजनिक हस्ती हूं। मैं इस देश का जनाधार वाला नेता हूं…. मेरी गिरफ्तारी दुर्भावनापूर्ण और प्रक्रिया विरूद्ध है।”
उन्होंने संजय सिंह की ओर से कहा, ”मुझे एक भी समन नहीं दिया गया। चार अक्टूबर को ईडी सुबह मेरे घर पर पहुंचती है, पूरे दिन तलाश करती है। ईडी और सीबीआई को बयान देने के बाद अरोड़ा अचानक मेरा नाम लेते हैं।” वकील ने कहा कि कानून के मुताबिक ईडी के लिए याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी का आधार बताना जरूरी है और ये आधार महज वैधानिक प्रावधानों को बता देना ‘भर नहीं हो सकता’ है। मामले में अगली सुनवाई अब 19 अक्टूबर को होगी।