संजय राउत ने भाजपा को बता दिया हमास….कहा – हिमंता बिस्वा सरमा ने बदल लिया नमक का कारखाना
इजरायल और हमास के बीच युद्ध का असर भारतीय राजनीति में भी देखने को मिल रहा है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सुप्रिया सुले को हमास की तरफ से लड़ने के लिए गाजा भेज दें। अब हिमंत बिस्वा सरम पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने सरमा पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने नमक का कारखाना बदल लिया है। वहीं राउत ने भाजपा को ही हमास बता दिया और कहा कि वह पार्टी आतंक फैलाती है।
संजय राउत ने कहा, असम के मुख्यमंत्री पहले कांग्रेस में थे। कांग्रेस का नमक खाया था। आज नमक का कारखाना बदल लिया है। वह जिस पार्टी में हैं वह हमास से कम नहीं है। आतंकवाद, अपने विरोधियों को खत्म करना, एजेंसी का दुरुपयोग करना। इन मुख्यमंत्री महोदय को पहले इतिहास को पढ़ना चाहिए। वह जब भाजपा में हैं तो फिलिस्तीन और इजरायल के बारे में अटल बिहारी वाजपेयी की क्या भूमिका रही है, इसके बारे में उन्हें पढ़ना चाहिए।
बता दें शरद पवार ने कहा था, हमें फिलिस्तीन के साथ खड़े होना चाहिए क्यों कि वह पूरी जमीन उनकी है। इजरायल ने उनकी ही धरती पर कब्जा कर लिया और उन्हें ही निकाल दिया। उन्होंने कहा था कि एनसीपी उनके साथ खड़ी है जिनकी वह जमीन है। इसके बाद शरद पवार पर भाजपा नेताओं ने हमला किया और कहा कि शरद पवार आतंकवादी हमले को लेकर भारत के रुख से अलग बयान दे रहे हैं। फडणवीस ने भी उनपर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि शरद पवार को वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठना चाहिए।