JAB WE MET : शैलेष-अटल गले मिलकर लगाए ठहाके…तस्वीरें हुई वायरल ….इनकी खुशी ना जाने कितने दरबारियों को कर गई दुखी.…
बिलासपुर -शायद यह पहला अवसर होगा जब एक दूसरे के धुर विरोधी चुनाव के ठीक पहले आपस में गले मिलकर ठहाके लगाते नजर आए। ऐसी तस्वीर देखने के लिए लोग पिछले 5 साल में तरस गए थे।मगर तस्वीर भी सामने तब आई जब चुनाव होने वाले है। गले मिलकर कौन कितना दिल से मिला यह तो वही जानेंगे या फिर भगवान ….मगर यह जरूर है की तस्वीर वायरल हुई उसके बाद लोगों के तमाम तरह के अपने-अपने कयास और अनुमान लगने शुरू हो गए हैं। यह अवसर था रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रतनपुर पहुंचने से पहले का।जब वे सीएम का हेलीपैड में इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान न जाने किस बात पर दोनों को क्या सुझा और दोनों नेता एक दूसरे के गले मिलकर ठहाके लगाने लगे। छत्तीसगढ़ में चुनाव का दौर है। पहले चरण का मतदान 7 नवम्बर व दूसरे चरण का 17 नवम्बर को है। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। सभी पार्टियों ने सत्ता में आने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं।
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें पर जीत हासिल करते हुए राज्य में पहली बार सरकार बनाई थी। वहीं, बीजेपी को महज 15 सीट ही मिली थी, इसके अलावा 7 सीटें अन्य के खाते में गई थीं।
बिलासपुर जिले की बात करें तो बिलासपुर विधानसभा से आलाकमान ने 2018 में चुनाव जीत चुके विधायक शैलेष पाण्डेय पर फिर से एक बार भरोसा जताया हैं,वही कोटा विधानसभा से इस बार कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को दावादारी करने का अवसर प्रदान किया है।
अष्टमी पर सीएम भूपेश बघेल माँ महामाया मंदिर पहुंचे।भूपेश बघेल के स्वागत के लिए सभी नेता हेलीपैड में इकट्ठा हुए थे। इस दौरान तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसमे शैलेश पाण्डेय व अटल श्रीवास्तव गले लगकर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं, ये तस्वीरें भी सीएम भूपेश बघेल के स्वागत के दौरान ली हुई बताई जा रही हैं।