(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ सतीश साहू) : जोनल स्टेशन में गश्त के दौरान आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा डिटेक्टिव विंग बिलासपुर ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 8 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपित मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं और उड़ीसा के बड़गढ़ से गांजा खरीदकर दमोह जाने के फिराक पर थे ।
रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा डिटेक्टिव विंग बिलासपुर द्वारा नशे के सौदागरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन नारकोस के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है।सप्ताह भर में टीम की यह तीसरी कार्यवाही है। मुखबीर की सूचना के आधार पर अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरी एके बिन्द, उपनिरी एस के मिंज व अन्य बल सदस्यों ने चेकिंग के दौरान दो गाँजा तस्करों को पकड़ा है।
बुधवार की सुबह बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 7-8 पर टीम जांच कर रही थी। तभी भीड़ खड़े दो यात्री खुद को उनसे छिपाने का प्रयास करने लगे। जिस पर टीम को संदेह हुआ,उन्होंने दोनों यात्रियों को बुलाया। इसके बाद सामान्य पूछताछ की। जिसमे एक नए अपना कैलाश ग्राम- मधपुरा जिला – पन्ना और दूसरे ने कलुआ साहु निवासी – मधपुरा जिला पन्ना बताया। पूछताछ से बात समझ आ गई कि उनके पास कुछ प्रतिबंधित चीजें रखीं है।
लिहाजा बैग को दिखाने के लिए कहा गया। जिस पर दोनों आपत्ति जताने लगे। ऐसी स्थिति जबरदस्ती बैग को लेकर तलाशी ली गई। जांच के दौरान दोनों के बैग से अलग अलग पैकेट में कुल 8 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये हैं।
इसके पहले भी अपराध गुप्तचर शाख बिलासपुर ने करीब 18 किलो गाँजा स्टेशन से पकड़ा था जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये ताकि गई थी। पूछताछ होने के बाद दोनों को आरपीएफ पोस्ट लाया गया। यहां उन पर गांजा तस्करी की कार्रवाई पूरी की गई। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब्त गांजा के साथ आरोपितों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जीआरपी ने 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।