छत्तीसगढ़बिलासपुर

जिला अस्पताल में स्ट्रेचर का अभाव….मरीज हो रहे परेशान

(आशीष मौर्य के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर : जिला  अस्पताल में मरीजों को स्ट्रेचर व्हीलचेयर के अभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

घंटों इंतजार के बाद भी स्ट्रेचर नहीं मिलने पर गंभीर स्थिति में लाए गए मरीजों को टांगकर उनके परिजन चिकित्सक कक्ष तक ले जाते हैं। आए दिन ऐसे हालातों से मरीजों के स्वजन जूझते हैं।मगर इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

जिला अस्पताल की खराब पड़ी लिफ्ट को सुधरवाना छोड़, प्रबंधन अस्पताल के भीतर रंग रोगन का कार्य करा रहा है।अस्पताल मे रखे व्हीलचेयर व स्ट्रेचर की हालत काफ़ी जर्जर है।अस्पताल पहुंचने पर टूटे फूटे व्हीलचेयर व स्ट्रेचर मे मरीजों को उनके परिजन लेकर अंदर जा रहे है।अस्पताल का लिफ्ट भी काफ़ी दिनों से ख़राब है।

इसको सुधरवाना छोड़ अस्पताल प्रबंधन दूसरी गैर जरूरी चीजों पर पैसा ख़र्च कर रहा है।जिला अस्पताल के उन्नयन के बाद भी यहां काफी  असुविधा है जिसका खामियाजा मरीज भुगत  रहे है।सोमवार को डायलिसिस के लिए एक बुजुर्ग महिला अस्पताल पहुंची, जिसको ख़राब व्हीलचेयर में बैठाकर उनके परिजन अस्पताल के तीसरे माले तक लेकर गये।

कई बार ऐसे हालात सामने आने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन मरीजों को ले जाने में होने वाली असुविधा से बेखबर बना हुआ है। जिला अस्पताल में जितने भी स्ट्रेचर, व्हीलचेयर है उनके चक्के ख़राब है।जरुरत है जिला अस्पताल प्रबंधन को इस ओर ध्यान देने की, ताकि  अस्पताल आने वाले  मरीजों को राहत मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button