बिलासपुर

MBA पाठ्यक्रम के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए, पण्डित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में प्रेरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिलासपुर – पण्डित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अंतर्गत संचालित एम. बी. ए. पाठ्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु प्रेरण कार्यक्रम (Induction Programme) का आयोजन दिनांक 30.10.2023 को विश्वविद्यालय मुख्यालय में किया गया। ज्ञातव्य हो कि AICTE तथा DEBUGC से विश्वविद्यालय को M.B.A. प्रोग्राम हेतु 1000 सीट की मान्यता प्राप्त है। प्रेरण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. बंश गोपाल सिंह ने MBA पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास पर बल देते हुए कहा कि MBA पाठ्यक्रम केवल डिग्री प्राप्त करने के लिए नहीं है बल्कि यह कार्य क्षेत्र में कुशलता प्राप्त करने तथा श्रेष्ठ प्रबंधन के लिए होना चाहिए। MBA पाठ्यक्रम व्यक्तित्व निर्माण के साथ-साथ जाब, Startup, Business तथा Promotion के लिए महत्त्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदया डॉ. इन्दु अनंत ने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मुक्त विश्वविद्यालय की भूमिका को स्पष्ट किया। प्रबंधन विभाग के निदेशक प्रो. शोभित कुमार वाजपेयी ने कार्यक्रम के अंत में अपने संकाय का परिचय प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्कर दुबे ने MBA Curriculum, संपर्क कक्षाओं का आयोजन, परीक्षा पद्धति इत्यादि को विस्तृत रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. मनीष साव, डॉ. एम. एल चंद्राकर, डॉ. मोरध्वज त्रिपाठी, डॉ. अनिता सिंह सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित रहे। नव प्रवेशित छात्रों में श्री कुमार निशांत, DFO कटघोरा तथा प्रो. जी. ए. घनश्याम, पूर्व OSD उच्च शिक्षा संचालनालय रायपुर सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button