छत्तीसगढ़ और मिजोरम में, एग्जिट पोल दिखाने, छापने और प्रचार करने पर लगा प्रतिबंध…..
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में इस महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक अहम फैसला लिया है. आयोग ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर 7 नवंबर की सुबह 7 बजे से 30 नवंबर की शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल को दिखाने, छापने और इसका प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
चुनाव आयोग ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा है, उक्त धारा की उप-धारा (2) के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए 7 नवंबर 2023 (मंगलवार) को सुबह 7:00 बजे से 30 नवंबर 2023 (गुरुवार) को शाम 6:30 बजे के बीच की अवधि को अधिसूचित करता है. इस अवधि के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल मीडिया के जरिये एग्जिट पोल आयोजित करना या उन्हें प्रकाशित या प्रचारित करना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
चुनावी आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि, अगर कोई भी व्यक्ति इस धारा के प्रावधानों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसे दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है.
बता दें कि 7 नवंबर को मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान है, तो वहीं छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान भी 7 नवंबर को ही होगा. इसके बाद छत्तीसगढ़ की बाकी बची 70 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. इसी के साथ 17 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान होगा. राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को और तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद पांचों राज्यों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.