पीएम मोदी का 5वां छत्तीसगढ़ दौरा,कांकेर में बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं प्रधानमंत्री……
कांकेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे । बस्तर संभाग के कांकेर जिले में नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे। मोदी दोपहर 2 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुचेंगे और 2 बजकर 45 मिनट पर कांकेर आएंगे, जिसके बाद गोविंदपुर मैदान में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। मोदी 4 महीने में पांचवीं बार छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं।
कांकेर में प्रधानमंत्री मोदी बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। पहले चरण के चुनाव को ध्यान में रखकर उनका का यह दौरा भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पुलिस, BSF और CRPF की टीम तैनात
नक्सल क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और बीएसएफ, सीआरपीएफ की टीम तैनात की गई है।
कांकेर में कांग्रेस का दबदबा
कांकेर जिले की तीनों सीट समेत कांकेर लोकसभा की सभी 8 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से भाजपा अपने पक्ष में माहौल तैयार करने की कोशिश में है। पीएम की सभा में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अलावा धमतरी और कोंडागांव से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होने हो सकते हैं।