अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से दी मात….
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मैच में नीदरलैंड्स का सामना अफगानिस्तान से हुआ। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम 179 रन बनाकर सिमट गई है। वहीं, अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में 181 रन बनाकर मैच जीत लिया।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मैच में नीदरलैंड्स का सामना अफगानिस्तान से हुआ। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने 52 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली। शहीदी ने नाबाद 56 रन और उमरजाई ने नाबाद 31 रन बनाए। अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम 179 रन बनाकर सिमट गई है। टीम की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सर्वाधिक 58 रन की पारी खेली, लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों का दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट अपने नाम किए।
विश्व कप में पहली बार नीदरलैंड्स का सामना अफगानिस्तान से होगा, जिसमें दोनों टीमें जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
इस विश्व कप में अफगानिस्तान ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना किया है, जबकि नीदरलैंड्स टीम ने 7 मैचों में से 2 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना किया है। आठ अंक के साथ अफगानिस्तान टॉप-5 में पहुंच गई है।