हीरो के चेयरमैन पवन मुंजाल पर ईडी का बड़ा ऐक्शन…..जब्त कर लीं 25 करोड़ की संपत्तियां
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पर शिकंजा और कस दिया है। ईडी ने हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के सीएमडी और चेयरमैन पवन कांत मुंजाल की दिल्ली में स्थित करीब 24.95 करोड़ रुपये की तीन अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट, 2002 के तहत की गई है। इधर इस एक्शन के बाद हीरो मोटोकार्प के शेयरों में गिरावट शुरू हो गई और 1.50 फीसद फिसलकर स्टॉक 3109.85 रुपये पर आ गया है।
ईडी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि उसने विदेशी मुद्रा बाहर ले जाने के लिए मेसर्स हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीएमडी पीके मुंजाल और अन्य के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 135 के तहत राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा दायर अभियोजन के आधार पर जांच शुरू की थी।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 54 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा अवैध रूप से भारत से बाहर ले जाया गया। ईडी की जांच से पता चला कि पवन कांत मुंजाल ने अन्य व्यक्तियों के नाम पर विदेशी मुद्रा जारी कराई और उसके बाद उसका उपयोग विदेश में अपने निजी खर्च के लिए किया।