छत्तीसगढ़बिलासपुर

रोड नहीं तो वोट नहीं, मतदाता कर रहे चुनाव का बहिष्कार…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। इसी बीच खबर मिल रही है कि जिले के मस्तूरी विधानसभा के धूमा और मानिकपुर गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।

अब तक वोटिंग शुरु नहीं हुआ है। रोड नहीं तो वोट नहीं का नारे ग्रामीण लगा रहे हैं। गांव के खराब सड़क को लेकर वोटिंग का विरोध कर रहे हैं।

वहीं सूरजपुर में भटगांव विधानसभा के शिवनंदनपुर गांव के तालाबपारा में दो दर्जन से ज्यादा परिवार ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। जहां मतदाताओं का आरोप है कि इनके पारा में सड़क और नाली का अभाव है और वर्षों से सड़क नाली निर्माण की मांग करते आ रहे हैं।

जहां पूर्व में भी सड़क निर्माण नहीं होने पर प्रशासन को मतदान बहिष्कार की चेतावनी दिए थे। ऐसे में आश्वासन के बाद भी निर्माण नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button