बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के बोदरी मतदान क्रमांक 210 के वार्ड वासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार….
(धीरेंद्र मेहता) : चकरभाठा – बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के बोदरी नगर पंचायत के तहत आने वाले वार्ड क्रमांक 10 यानी डढ़हा के वार्डवासी चुनाव का बहिष्कार कर दिया। रोड नहीं तो वोट नहीं की दर्ज पर वार्डवासी एक जूट मतदान नहीं करने अड़े हुए हैं।सूचना मिलते ही बिल्हा एसडीएम, बोदरी तहसीलदार, बोदरी सीएमओ और चकरभाटा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।
समझाइए इसके बाद भी वार्ड वासी अधिकारियों की एक ना सुनी ।डढ़हा के युवा, जवान और बुजुर्गों ने लगभग 40 वर्षों से सड़क नहीं बने की वजह से काफी आक्रोश दिखे। और कहना है कि जब तक सड़क नहीं बन जाता तब तक वोट नहीं करेंगे।
वही बोदरी तहसीलदार प्रमोद पटेल मतदान करने लोगों को समझाते दिखे मगर युवा पीढ़ी समझने को तैयार ही नहीं। नगर पंचायत बोदरी की स्थापना सन 1986 में हुई थी तब से लेकर आज तक इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के लिए वार्ड वाशी तरसते रहे सरकार चाहे कांग्रेस की हो चाहे बीजेपी की सभी ने चुनाव के समय झुनझुना पकड़ा कर वार्ड वासियों को खुश ही किया है।
वही बात करें नगर पंचायत की तो अधिकारी भी इस और कभी ध्यान ही नहीं दिया शायद यही वजह रही की यह वार्ड आज तक अभाग रहा एक बार फिर विधानसभा चुनाव आते ही वार्ड वासियों को फिर से झुनझुना पकड़ने की कोशिश किया मगर वार्ड वासी चुनाव के पहले ही अलर्ट कर दिया था कि रोड नहीं तो वोट और वही हुआ अधिकारी किसी न किसी तरीके से चुनाव का बहिष्कार ना हो।
इसके लिए कुछ महिलाओं को बहला फुसलाकर वह डालने प्रेरित किया मगर जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो ग्रामीण आक्रोशित होकर मतदान केंद्र पहुंचे और अधिकारियों को बंधक बना लिया हालत बिगड़ता देख फोर्स बुलवानी पड़ी अभी भी हालत बिगड़े हुए हैं समय रहते शायद मूलभूत सुविधाओं को अगर दुरुस्त कर लिया जाता तो शायद यह स्थिति आज निर्मित नहीं होती