छत्तीसगढ़

नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी…एक आरोपी गिरफ्तार…..

जांजगीर चाम्पा : जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गिद्धा निवासी गौतम रत्नाकर ने ग्राम पोड़ी राछा निवासी राजकुमार दिवाकर के खिलाफ धोखाधड़ी कर ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई थी, मामले में पीड़ित ने बताया था कि एसईसीएल बिलासपुर में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी ने कई किस्तों में 20 लाख रुपए ले लिए है ।

लेकिन न तो नौकरी लग और न ही पैसे वापस मिले, जिस पर नवागढ़ पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जिन्होंने आरोपी राजकुमार दिवाकर उम्र 55 साल निवासी पोड़ी राछा थाना नवागढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर SECL बिलासपुर में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करना स्वीकार किया।

जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है, वही प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है, मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जावेगी, वर्तमान में प्रकरण की विवेचना जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कमलेश सेंडे, सउनि बाबूलाल दिवाकर , आरक्षक सोमनाथ कैवर्त्य, भुनेश्वर पटेल और थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button