भारतीय वायुसेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश….2 पायलटों की मौत
तेलंगाना से एक दुखद खबर आ रही है। भारतीय वायु सेना (IAF) का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट सोमवार सुबह तेलंगाना में क्रैश हो गया। इस भीषण हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। प्लेन मेडक जिले के तूपरान के रवेली गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया प्लेन क्रैश होने की वजह से दो पायलट की मौत हो गई है। भारतीय वायु सेना के दोनों पायलट उस समय मारे गए जब उनका पिलाटस PC 7 Mk-II ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी में 8:55 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों में एक ट्रेनी और एक कैडेट शामिल हैं। विमान ने नियमित ट्रेनिक उड़ान के लिए डंडीगल वायु सेना अकादमी से उड़ान भरी थी।
IAF ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का भी आदेश दिया है। इस बीच, अभी तक किसी आम नागरिक या संपत्ति को कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पायलटों की मौत पर शोक व्यक्त किया। सिंह ने x पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “हैदराबाद के पास इस दुर्घटना से दुखी हूं। यह बेहद दुखद है कि दो पायलटों की जान चली गई। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”