Uncategorized

मौत की सजा पाए पूर्व नौसेना कर्मियों से भारतीय राजदूत ने की मुलाकात….

कतर में भारतीय राजदूत ने उन आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों से मुलाकात की, जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत पूर्व नौसेना कर्मियों तक सभी कानूनी और राजनयिक पहुंच प्रदान कर रहा है।

पूर्व नौसेना कर्मियों से भारतीय राजदूत ने की मुलाकात
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपनी साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हमारे राजदूत ने तीन दिसंबर को जेल में बंद सभी आठों लोगों से मुलाकात की।

अरिंदम बागची ने ने कहा कि हम उन सभी को कानूनी और राजनयिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में 30 नवंबर और 23 सितंबर को दो सुनवाई हो चुकी है।

अरिंदम बागची ने कहा कि आपने प्रधानमंत्री मोदी को सीओपी28 सम्मेलन के दौरान कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद से मुलाकात करते हुए देखा होगा। उनके बीच अच्छी बातचीत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button