देश

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्णा से पहले अयोध्या को बड़ी सौगात….

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. इससे पहले अयोध्या के रहवासियों को केंद्र सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. दिल्ली से अयोध्या के बीच हवाई सेवा शुरु होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे है. जिसके बाद से श्रद्धालु फ्लाइट के जरिये दिल्ली से अयोध्या आ सकेंगे.


प्रभु श्रीराम के दर्शन करने दिल्ली से फ्लाइट के जरिए अयोध्या जाया जा सकेगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. 30 दिसंबर को वहां पर पहली फ्लाइट लैंड होगी और नए साल में 6 जनवरी 2024 से दिल्ली टू अयोध्या सीधी फ्लाइट शुरू हो जाएगी. अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू होंगी. 6 जनवरी को सुबह 11.55 पर दिल्ली से फ्लाइट उड़ान भरेगी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लिए 10 जनवरी से प्रतिदिन इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी.


इन फ्लाइट्स का संचालन विमानन कंपनी इंडिगो करने जा रही है. कंपनी ने इससे जुड़ी सभी लाइसेंसिंग प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. यानी जब 22 जनवरी 2024 को भव्य राममंदिर का उद्घाटन होगा ठीक उसी समय अयोध्या श्री राम जन्मभूमि पहुंचने वाले श्रद्धालू वायु मार्ग से भी वहां पहुंच सकेंगे.


गौरतलब हो कि हाल ही में सीएम योगी, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था. उन्होंने 15 दिसंबर तक काम एयर पोर्ट का काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया था.अधिकारियों ने भी सीएम और केंद्रीय मंत्रियों को आश्वस्त किया था कि काम युद्ध स्तर पर जारी है और तय सीमा पर काम पूरा कर दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button