छत्तीसगढ़

शेयर बाजार की थमी उड़ान, लाल निशान के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी…..

(शशि कोंन्हेर) : आज शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। काफी दिनों बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46 अंकों की कमजोरी के साथ 71437 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने आज दिन के कारोबार की शुरुआत 21 अंकों की गिरावट के साथ 21434 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 194 अंक टूटकर 71289 के स्तर पर था तो निफ्टी 45 अंक नीचे 21411 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

शुरुआती करोबार में एनएसई पर 2023 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे थे। इनमें से 1005 लाल और 931 हरे निशान पर थे। इस दौरान 54 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा था और 40 लोअर सर्किट पर थे। इसके अलावा 99 स्टॉक्स अपने 52 हफ्ते के हाई पर ट्रेड कर रहे थे जबकि, 4 लो पर।

निफ्टी टॉप गेनर में आयशर मोटर्स 2.33 फीसद की मजबूती के साथ 4154.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बजाज ऑटो 2.25 फीसद ऊपर 6416.55 रुपये के स्तर पर था तो टाइटन, हीरो मोटोकार्प और बजाज फाइनेंस करीब एक फीसद ऊपर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी टॉप लूजर में जेएसडल्यू स्टील था। इस स्टॉक में 3.48 फीसद की गिरावट थी। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, आईटीसी और पावरग्रिड में 0.88 फीसद से 1.25 फीसद तक की कमजोरी थी।

पिछले हफ्ते बाजार ने रचा था इतिहास

बता दें पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,658.15 अंक या 2.37 फीसद के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 487.25 अंक या 2.32 फीसद चढ़ गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 969.55 अंक या 1.37 फीसद उछलकर 71,483.75 के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button