रायपुर

सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, इस योजना का बदला नाम….

छत्तीसगढ़ की नई विष्णुदेव साय कैबिनेट ने आज विधानसभा के पटल पर अनुपूरक बजट पेश किया। कल छठवें सत्र के तीसरे दिन इस अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी।

यह अनुपूरक बजट 12 हजार 992 करोड़ 70 लाख 98 हजार 800 रुपये का हैं। जानकारी के मुताबिक़ इस सप्लीमेंट्री बजट में सरकार ने पीएम आवास के लिए 3799 करोड़ रुपये, धान पर बोनस के लिए 3800 करोड़ और अपनी महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना के लिए प्रथम चरण में 1200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

महतारी वंदन योजना में सभी विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देने का वादा किया गया है। वही सरकार ने इस वादे को पूरा करने के लिए ही विस के इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश किया है। बताया जा रहा है कि इसका लाभ प्रदेश की विवाहित महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से हासिल होगा।

राज्य सरकार ने योजना का नाम बदला है, पहले योजना का नाम राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्‍याय योजना था साय सरकार ने इस योजना का नाम बदल कर दीनदयाल उपाध्‍याय कृषि मजदूर कल्‍याण योजना कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button