छत्तीसगढ़

माओवादियों ने मोबाइल टावर को बनाया निशाना….

बीजापुर : 16 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक माओवादी प्रचार आंदोलन सप्ताह नक्सल प्रभावित इलाकों में मना रहे हैं. बीजापुर में माओवादियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम देते हुए मोबाइल टावर को निशाना बनाया है.

माओवादी अपने आंदोलन के दौरान हर बार मोबाइल टावरों को निशाना बनाते रहे हैं. नक्सलियों की कायराना हरकत का जवाब देने के लिए बीजापुर के जंगलों में जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है.

माओवादी अपने आंदोलन के दौरान एक बार फिर से मोबाइल टावर को निशाना बनाने में सफल रहे. माओवादियों ने जिस टावर को आग के हवाले किया वो बीजापुर के घोर नक्सली प्रभावित इलाके मद्देड़ में था.

मोबाइल टावर में आग लगाने से टावर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मद्देड़ सहित आस पास के इलाके में अब मोबाइल का सिग्नल गांव वालों को रिसीव नहीं हो रहा है. टावर जबतक ठीक नहीं होता तबतक ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

मद्देड़ में मोबाइल टावर में आगजनी किए जाने के घटना की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. नक्सलियों ने जिस जगह पर टावर को आग के हवाले किया, वहां पर पर्चे भी फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने 16 से लेकर 22 दिसंबर तक नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रचार आंदोलन सप्ताह मनाने का ऐलान किया था. आंदोलन के दौरान माओवादियों ने इस कायराना करतूत को अंजाम दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button