छत्तीसगढ़

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, IED विस्फोट में डीआरजी जवान घायल..

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है. छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद से लगातार नक्सली वारदात में इजाफा हुआ है. शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन पर नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया. जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुरक्षाबलों के अधिकारी ने बताया कि” भैरमगढ़ के पास यह घटना घटी, यहां जांगला पुलिस थाना क्षेत्र के पोटेनार गांव के पास जंगल में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक आईईडी में धमाका हो गया. जिसमें डीआरजी का जवान घायल हो गया. जवान का नाम सुरेश मिच्चा बताया जा रहा है. वह गश्त के दौरान आईईडी की चपेट में आ गया.

“घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इलाके में सुरक्षाकर्मियों का तलाशी अभियान जारी है”

बीजापुर के भैरमगढ़ और पोटेनार इलाके में नक्सल ऑपरेशन लगातार जारी है. यहां सर्चिंग अभियान भी समय समय पर सुरक्षाबलों के जवान चलाते रहते हैं. इस बार सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि” भैरमगढ़ में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद है. इस गुप्त सूचना के आधार पर डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम को भेजा गया.

सुरक्षाबलों की टीम जब इलाके की घेरेबंदी कर रहे थे. तभी नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. इस फायरिंग और झड़प में डीआरजी जवान सुरेश मिच्चा अनजाने में प्रेशर आईईडी पर चढ़ गए. जिससे विस्फोट हो गया और उनके पैर में चोटें आईं”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button