ई रिक्शा चालकों ने अमर अग्रवाल को बताई अपनी परेशानियां, निराकरण का किया आग्रह….
(शशि कोंन्हेर के साथ जयेंद्र गोले) : पेट्रोल और डीजल ऑटो चलाको से परेशान ई रिक्शा चालकों ने अपने लिए बिलासपुर और उसलापुर स्टेशन मे स्थाई स्टैंड की मांग की है. रविवार को ई रिक्शा चालकों ने बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल से मिलकर अपना ज्ञापन सौपा. श्री अग्रवाल ने जल्द मदद का भरोषा दिलाया.
ई रिक्शा चलाको के साथ हो रहे दुर्व्यवहर के चलते चलाको मे असंतोष व्याप्त है.रविवार को ई रिक्शा चलाको ने विधायक अमर अग्रवाल से उनके निवास मे मिलकर ज्ञापन सौपा. सैकड़ो की संख्या मे पहुचे चलाको ने श्री अग्रवाल को बताया की उनके साथ पेट्रोल ओर डीजल चालक अभद्र व्यवहार करते है.
दरअसल ई रिक्शा चालको को बिलासपुर ओर उसलापुर स्टेशन मे स्टैंड नहीं मिला हैँ. वहा जाने पर पेट्रोल ओर डीजल ऑटो चालक उन्हें सवारी लेने नहीं देते.जिसके कारण ई रिक्शा चालको मे नाराजगी व्याप्त है
विधायक अमर अग्रवाल ने ई रिक्शा चालको की बात सुनी, ओर उन्हें जल्द की दोनों स्टेशन मे स्टैंड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.बड़ी संख्या मे पहुंची महिला चालको ने मांगे जल्द पुरी नहीं होने पर नेहरू चौक पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है..