फिर डरा रहा कोरोना….पिछले 24 घण्टे में बढ़ी मरीजों की संख्या
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 692 नए केस सामने आए हैं. यानी हर घंटे देश में कोविड के 28 नए केस मिल रहे हैं. वहीं, एक्टिव केस 4097 हो गए हैं.
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड से 6 लोगों की जान गई है, इनमें से दो महाराष्ट्र, एक-एक कर्नाटक, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 4,50,10,944 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, 5,33,346 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं, ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट JN.1 के अब तक 109 केस मिले हैं.
इससे पहले बुधवार को दिल्ली में JN.1 का पहला केस मिला था. इससे पहले नोएडा में भी JN.1 का केस मिल चुका है. इसका पहला केस केरल में मिला था. देश में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद दिल्ली AIIM ने अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी की है.
इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 529 नए मामले सामने थे. इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हुई थी. इनमें से दो ने कर्नाटक और एक ने गुजरात में जान गंवाई थी.