देश
केंद्र सरकार ने किया 16वें वित्त आयोग का गठन, अरविंद पनगढ़िया को बनाया अध्यक्ष..
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग का गठन कर दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी मिली है। सरकार ने 16नें वित्त आयोग का अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को बनाया है।
इससे अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही ऋत्विक रंजनम पांडे को इस आयोग का सचिव बनाया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आयोग के दूसरे सदस्यों के नाम का एलान जल्द किया जाएगा।
यह आयोग केंद्र और राज्यों के बीच करों की शुद्ध आय के वितरण के बारे में सिफारिशें करता है। नवनियुक्त सदस्यों का कार्यकाल 31 अक्टूबर 2025 तक या फिर रिपोर्ट सबमिट करने तक रहेगा।