दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला वापस, जल्द होगा ऐलान….
(शशि कोंन्हेर) : सर्दी के सितम को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ाए जाने के बारे में जानकारी दी थी लेकिन अब फैसला वापस ले लिया गया है।
प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस विषय पर फैसला रविवार को सुबह लिया जाएगा। एनसीआर के शहरों में उक्त फैसला IMD ने पूर्वानुमानों को देखते हुए लिया गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में 15 जनवरी तक रहता था शीतकालीन अवकाश
गौरतलब है कि पहले सर्दियों के सीजन में दिल्ली में एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता था। इस साल दिल्ली में छह जनवरी तक के लिए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। भीषण ठंड के कारण दिल्ली में विभिन्न संगठनों की ओर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग की जा रही थी।
विभिन्न संगठन शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की कर रहे मांग
इस संबंध में लोकतांत्रिक अध्यापक मंच ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की है।
ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन का भी कहना है कि मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते में बहुत ज्यादा ठंड पड़ने वाली है। ऐसे में सर्दियों की छुट्टियों को कम से कम एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा देना चाहिए। एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा है कि बोर्ड की परीक्षा और दूसरी कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई को जारी रखा जाना चाहिए।
गाजियाबाद में 14 तक स्कूलों की छुट्टी
गाजियाबाद में भी कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि भीषण ठंड को देखते हुए गाजियाबाद में पहली से 8वीं तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
नोएडा, ग्रेनो में आठवीं तक के स्कूल 14 तक बंद
वहीं गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने शनिवार को इसका आदेश जारी किया।
आदेश में कहा गया कि घने कोहरे और ठंड को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। जनपद में संचालित सीबीएसई, आईसीएसई, और यूपी बोर्ड के स्कूल में यह आदेश लागू होगा। कक्षा नौ से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल रिपोर्टिंग का समय बदला गया है। उनका समय सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। इससे पहले प्रशासन ने सभी स्कूल में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल तीन से छह जनवरी तक के लिए बंदर करने घोषणा की थी।