पूर्व महापौर उमाशंकर जायसवाल का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन..
(शशि कोंन्हेर) : बिलासपुर। अभी तीन दिन पहले ही उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल जायसवाल का समाज की ओर से स्वागत करने छत्तीस गढ़ भवन आए पूर्व महापौर उमाशंकर जायसवाल दिल का दौरा पड़ने से अपोलो अस्पताल में निधन हो गया ।
वे कलचुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी थे । उनकी 65 वर्ष की आयु में हृदयाघात से आकस्मिक दुःखद निधन हो गया। वे एडवोकेट राधेश्याम जायसवाल , नगर निगम के पार्षद एम आई सी सदस्य सीताराम जायसवाल के बड़े भाई एवं रवीन्द्र , देवेन्द्र व महेन्द्र के पिता थे।
अंतिम संस्कार कल 14 जनवरी, रविवार को सुबह 11 बजे निवास स्थान से निकलकर भारतीय नगर चौक स्थित मुक्तिधाम मे किया जाएगा। श्री जायसवाल भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रति समर्पित और निर्विवाद नेता थे ।उन्होंने बैजनाथ चंद्राकर को हराकर महापौर बने ।
वे उप महापौर और निगम सभापति भी रहे ।जोगी शासनकाल के दौरान महापौर रहते हुए वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे लेकिन बाद में वे भाजपा में वापिस हो गए थे ।