बिलासपुर

BNI उद्योग व व्यापार मेला का शहरवासी उठा रहे आनंद, चौथे दिन मेले में रही लोहड़ी की धूम….

बिलासपुर – मौज मस्ती के साथ अपनी संस्कृति की झलक देखकर मेला घूमने आए लोग आनंदित हुए. साइंस कॉलेज मैदान पर व्यापार मेला में चौथे दिन पंजाबी संस्कृति की धूम रही. समाज के युवा और बच्चों ने शौर्य का प्रतीक गतका का प्रदर्शन कर मौजूद दर्शकों को रोमांचित किया. लोक संस्कृति का लोहड़ी पर्व पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया. नगर का सिक्ख समाज परिवार के साथ आयोजन मे शामिल हुआ खासकर समाज की महिलाओ ने पारंपरिक लोहड़ी त्यौहार को खूब इंजॉय किया.



मेला में आमंत्रित महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नसरुद्दीन कहां युवा उद्यमियों को बाजार और ग्राहक का मिजाज जानने मेले से सीखने को मिलेगा. आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा व्यापार संस्कृति और मनोरंजन का मेल शहरवासियों के लिए अनोखा है.

प्रदेश के जाने माने उद्योग पतियों और ब्रांड प्रोडक्ट ओनर ने भागीदारी दिखाते हुए bni के प्रयासों पर भरोसा जताया है. मेला के जरिए आयोजकों ने युवाओं के बिजनेस आइडिया उनके प्रोडक्ट और सर्विसेस को बड़ा प्लेटफार्म दिया हैं जहां रोजाना हजारों लोग इन स्टाल मे पहुंचकर पूछ परख कर रहे है. इसके अलावा नान स्टॉप फन का रोमांचकारी एक्सपीरियंस पाकर शहरवासियों मे उत्साह का नया संचार हुआ.


खरीदारी मनोरंजन और व्यापार का नया नजरिया लोगों ने bni के मेले मे पहुंचकर पाया है. कार्यक्रम मे भागीदार पंजाबी समाज के युवाओं को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button