शेयर मार्केट की रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत, सेंसेक्स 73000 और निफ्टी..
मुम्बई : शुरुआती कारोबार में आईटी कंपनियों विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी इतिहास रच रहे हैं। सेंसेक्स 611 अंकों की बंपर उछाल के साथ 73180के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 167 अंक उछल कर 22061 के स्तर पर है।
शेयर मार्केट बीते हफ्ते इतिहास रच चुका है। एनएसई निफ्टी ऑल टाइम हाई 21928 और बीएसई सेंसेक्स 72720 के सर्वोच्च शिखर को छू चुका है। इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे प्रमुख कंपनियां अपने नतीजों की घोषणा करेंगी।
इसका असर शेयर बाजार पर पड़ेगा। आज स्टॉक मार्केट की चाल थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर निर्भर करेगी। दिसंबर के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े आज आ रहे हैं।
आज फोकस में रहेंगे ये स्टॉक
अडानी एंटरप्राइजेज: इसकी सहायक कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज को ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन स्कीम के लिए सालाना 198.5 मेगावाट की इलेक्ट्रोलाइजर-मैन्यूफैक्चारिंग क्षमता स्थापित करने के लिए सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से एक कांट्रैक्ट मिला है।
विप्रो: विप्रो ने दिसंबर तिमाही के लिए आईटी सर्विसेज से 22,150.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया, जो पिछली तिमाही से 1.09% कम है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज: कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिसंबर तिमाही में 13.5% ग्रोथ के साथ ₹4,350 करोड़ का मुनाफा कमाया। रेवेन्यू भी 6.7% बढ़कर ₹28,446 करोड़ हो गया।