(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जय साहू) : बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग व्यवस्था ठीक नहीं है। रेल प्रशासन भी इसे व्यवस्थित कर पाने में असफल साबित हो रहा है। यही कारण है कि अब ऐसा उपाय अपनाया जा रहा है, जो नियमानुसार गलत है।
सीनियर डीसीएम के आदेश पर रेलकर्मी व स्टैंड के कर्मचारियों द्वारा नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के टायर की हवा निकाल जा रहा है।
इससे गाड़ी मालिक काफी परेशान हो रहे है। यह नियम आम जाती हो वह स्टेशन आने वाले परिजनों के लिए बस लागू किया गया है वहीं दूसरी ओर रेलवे के कर्मचारी ही अपने कार्यालय के सामने वाहनों को पार कर रहे हैं।
जिनके गाड़ियों पर किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे लोगों में खासा आक्रोश है सीनियर डीसीएम अपनी मनमानी कर रहे हैं वहीं उनके कर्मचारी उनके ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जिसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश है।