छत्तीसगढ़
आज जारी हो सकते हैं यूजीसी नेट के रिजल्ट,इस तरीके से चेक कर सकते है अपने रिजल्ट..
नई दिल्ली : यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा परिणाम का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को है। परीक्षा का आयोजन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा नतीजों की तारीख 17 जनवरी 2024 निर्धारित किए जाने के बाद परिणाम न आने और एजेंसी की तरफ से कोई आधिकारिक अपडेट जारी न होने से देश भर के उम्मीदवार असमंजस की स्थिति में है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा परिणाम आज यानी कि बृहस्पतिवार, 18 जनवरी 2024 को घोषित कर सकता है।
परिणाम लिंक को परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.ac.in पर एक्टिव किया जाएगा। साथ ही, NTA परिणाम को लेकर अपडेट अपनी आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर भी जारी कर सकता है। ऐसे में उम्मीदवार दोनों ही वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।