पुरानी पेंशन नीति लागू करने को लेकर रेलवे रनिंग स्टाफ ने किया धरना प्रदर्शन..
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जय साहू) : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले बिलासपुर रेल मंडल के लोको पायलटों ने गुरुवार को डीआरएम कार्यालय के सामने धरना दिया। नई पेंशन नीति को वापस कर पुरानी पेंशन नीति लागू करने, रनिंग स्टाफ को 72 घंटे की बजाय 36 घंटे में मुख्यालय वापस करने, छोटी घटनाओं में नौकरी समाप्त करने जैसे नियमों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में गुरुवार को आल इंडिया लोको रनिग स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा डीआरएम कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन नीति रेलवे कर्मियों के साथ धोखा है।
सरकार इस नीति को वापस कर फिर से पुरानी पेंशन नीति लागू करें। वक्ताओं ने कहा कि रेलवे के सुरक्षित परिचालन के लिए रनिंग स्टाफ के ड्यूटी घंटों को 14 वीं लोकसभा के रेलवे संबंधी स्थाई समिति की रिपोर्ट, वॉशिंगटन कन्वेंशन और जनेवा कन्वेंशन के अनुसार 8 घंटे तक सिमित किया जाए।
पदाधिकारियों ने कहा कि मंडल के सभी लॉबी के लोको पायलट जो ड्यूल ट्रैक्शन काम नहीं कर रहे है, उन्हें नियमानुसार डीजल कनवर्जन रिफ्रेशर कराकर काम करवाया जाए, साथ ही सभी सेक्शन का रोड लर्निंग दिया जाए।
ताकि कॉल बायपास कम हो और सभी लोको पायलट को प्रॉपर रेस्ट मिल पाए। यात्री और मेल एक्सप्रेस गाड़ियों के लिंक में नियमित अवधि का रेस्ट दिया जाए। महिला रनिंग स्टाफ को कार्य के दौरान नेचुरल काम की सुविधा और कठिन दिनों के दौरान अवकाश स्वीकार किया जाए।
धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में बिलासपुर रेल मंडल के विभिन्न जगहों से लोको पायलट शामिल हुए।