देश
22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेंगे बैंक,आदेश हुआ जारी..
नई दिल्ली : अयोध्या में 22 जनवरी को भक्तों के लिए राम मंदिर खुलने जा रहा है। उसी दिन मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित किया जाएगा। सरकार ने आधी छुट्टी का ऐलान किया है। इससे पूरे राज्य में सभी सरकारी संस्थान में आधे दिन बंद रहेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत 22 जनवरी को बैंकों की भी आधे दिन की छुट्टी है। 22 जनवरी को एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत सरकारी बैंकों के साथ ही प्राइवेट बैंक भी आधे दिन बंद रहेंगे।
इन प्राइवेट बैंकों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, एक्सिस और बंधन बैंक शामिल हैं। हालांकि एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।