होराइजन डेंटल कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया “उत्सव 2024”, वार्षिकोत्सव में मौजूद रहे डिप्टी सीएम
(इरशाद अली संपादक के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – शुक्रवार को सकरी स्थित होराइजन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव,तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि और कॉलेज से जुड़े तमाम पदाधिकारी छात्र-छात्राएं यहां मौजूद रहे।
बिलासपुर के सकरी स्थित न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में वार्षिक उत्सव 2024 का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव और तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्साही छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी।अयोध्या में होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह की भी झलक यहां देखने को मिली।
Ambience …
वीओ… इस अवसर पर चीफ गेस्ट के माध्यम से उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से की गई।इसके बाद डेंटल कॉलेज के चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।आए हुए अन्य अतिथियों के स्वागत की भी औपचारिकता यहां पूरी की गई। इस अवसर पर श्री साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज प्रबंधन और छात्र छात्राओं को हर सम्भव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।इस दौरान उन्होंने अध्ययनरत स्टूडेंट्स की भी हौसला अफजाई की।
तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कार्यक्रम में अध्यक्ष के तौर पर शामिल रहकर कॉलेज प्रबंधन से अपने पुराने संबंधों का हवाला देते हुए हर दुख सुख में खड़े रहने की जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि इस संस्थान की प्रगति में जब जहां उनकी आवश्यकता होगी वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। कॉलेज के सचिव राजकुमार खेत्रपाल ने कार्यक्रम का संचालन के साथ ही छात्र छात्राओं की परेशानी को भी अतिथियों के समक्ष रखा।
इंस्टीट्यूट के चैयरमैन अशोक अग्रवाल ने कहा कि यहा लगातार छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है और दूर दूर से छात्र यहां पढ़ने के लिए आते हैं । उन्होंने छात्रों से अपील की कि वो अपने माता पिता के सपनों को जरूर साकार करें, इसके लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।श्री अग्रवाल ने कहा कि इंस्टीट्यूट दिनोदिन बहुत आगे बढ़ रहा है और यह प्रदेश का अग्रणी इंस्टीट्यूट बन चुका है।भव्य कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं की मोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया।इस मौके पर शहर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।