हाईकोर्ट की फटकार के बाद स्टेशन के पार्किंग संचालक पर की गई कार्रवाई….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों में यात्रियों के वाहनों के सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था हेतु पार्किंग स्टैंड का प्रावधान किया गया है जहां वे यात्रा के दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान के साथ अपने वाहनों को खड़ा कर निश्चिंत यात्रा कर सके | पार्किंग का संचालन पार्किंग संचालकों द्वारा किया जाता है | पार्किंग के बेहतर संचालन प्रबंधन हेतु रेलवे अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाता है ताकि यात्रियों को अपनी वाहनों को रखने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो |
इसी संदर्भ में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विकास कश्यप द्वारा बिलासपुर स्टेशन के पार्किंग स्टैंड का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है । इस दौरान पार्किंग संचालक को पार्किंग में नियमानुसार किराया लेने, अवैध वसूली नहीं करने, यात्रियों का हर संभव मदद करते हुये उनसे मधुर व्यवहार करने का सख्त निर्देश भी दिये गए हैं |
कल रेलवे प्रशासन को एक वीडियो के माध्यम से बिलासपुर पार्किंग में अवैध वसूली किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसे संज्ञान में लेकर पीड़ित से संपर्क साधा गया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुये बिलासपुर पार्किंग संचालक पर 15 हजार रुपए का जुर्माने लगाया गया | साथ अवैध वसूली करने वाले कर्मचारी को तत्काल कार्य से निकालने का आदेश दिया गया | साथ ही भविष्य में ऐसी शिकायतें मिलने पर इससे भी कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने के साथ ही पार्किंग टेंडर को निरस्त करने की चेतावनी दी गई |
यात्रियों से आग्रह है कि वे स्टेशन आने के दौरान अपनी वाहनों को उचित पार्किंग स्थलों में रखें व अनावश्यक परेशानियों से बचें | साथ ही स्टेशन परिसर में व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने में रेलवे प्रशासन का सहयोग करें|