छत्तीसगढ़

अयोध्या राम मंदिर में भारी भीड़, ट्रस्ट ने जारी किया रामलला की आरती और दर्शन का समय..

(शशि कोन्हेर) : 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब रामलला के दर्शन के लिए मंदिर का गेट श्रद्धालुओं के पूरी तरह से खुल चुका है। श्रद्धालु भी रामलला के दर्शन के लिए रामनगरी बढ़चढ़कर पहुंच रहे हैं। अभी तक रामलला के दर्शन और आरती का कोई निश्चित समय तय नहीं था लेकिन भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आरती और दर्शन की समय सूची जारी कर दी है।

विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार श्रीराम लला की मंगलाआरती सुबह साढ़े चार बजे होगी। श्रृंगार आरती (उत्थान आरती) सुबह साढ़े छह बजे से होगी। भक्तों को रामलला के दर्शन सुबह सात बजे से हो सकेंगे। दोपहर 12 बजे भोग आरती और शाम साढ़े सात बजे संध्या आरती की जाएगी। नौ बजे रात्रि भोग एवं शयन आरती रात दस बजे होगी।

रामदर्शन की राह हुई आसान, मिलने लगी सहूलियत

प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए रामभक्तों की राह अब आसान हो गई है। रामदर्शन के लिए श्रद्वालुओं का राममंदिर के नजदीक तक वाहनों का आवागमन बहाल कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने श्रद्वालुओं की भीड़ नियंत्रित होने पर उदया चौराह एवं साकेत पेट्रोल पंप से आवागमन सुनिश्चित करा दिया है। ई- बसों के अलावा ई-रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है। इसके अलावा असक्त भक्तों के वाहनों को मंदिर तक जाने की छूट दी जा रही है।

पुलिस उपाधीक्षक यातायात एपी सिंह के हवाले से पीआरओ दिलीप कुमार दूबे ने बताया कि अयोध्या में भीड़ नियंत्रण में है। जिलों की सीमाओं से आवागमन बहाल हो जाएगा। अयोध्या के इंट्री प्वाइंट साकेत पेट्रोल पंप से लता चौक और उदया चौराहे से टेढ़ी बाजार तक ई-रिक्शा व ई- बसें चलने लगी हैं। उन्होंने बताया कि चलने-फिरने में अक्षम या असक्त व्यक्ति को मंदिर के पास तक जाने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर यातायात पुलिस तैनात की गई है जो श्रद्वालुओं की मदद करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button