VIDEO : यहाँ खड़े वाहनों से गायब हो जाती है हवा, आरपीएफ की कारगुजारी से लोगों में आक्रोश….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – रेलवे अधिकारियों के तुगलकी फरमान से लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं।यहां जैमर से बात नहीं बनी तो वाहनों की हवा निकाली जा रही है।अफसरों के निर्देश के बाद आरपीएफ जावनों ने एक तरह से हवा निकालने का अभियान शुरू कर दिया है। रोजाना 50 से अधिक गाड़ियों में लॉक लगाने के साथ ही उनके वाहनों से हवा निकाली जा रही है,जिससे यहां आने वालों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।
कई बार व्यवस्था सुधारने की कोशिश में अनावश्यक अव्यवस्था पैदा कर दी जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जहां पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए दिए गए सख्ती के निर्देश के बाद अब परेशानी खड़ी कर दी जा रही है। यहां खड़ी गाड़ियों की हवा खोल दी जा रही है। सीनियर डीसीएम का निर्देश अब तुगलकी फरमान में बदल गया है। ऐसा इसलिए की इससे आम लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
आरपीएफ के जवान अब रेलवे के सर्कुलेशन एरिया में घूम घूम कर ठेका कर्मियों से नो पार्किंग में खड़ी दोपहिया वाहनों में लॉक लगवाने के साथ हवा भी निकलवाया जा रहा हैं। रोजाना लगभग 50 से अधिक गाड़ियों के साथ कुछ इसी तरह की कार्यवाही की जा रही है। इसके चलते स्टेशन आने वाले यात्रियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। अब तो यह फरमान आरपीएफ के जवानों के वसूली का भी जरिया बन चुका है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा यहां देखने को मिला।
तुगलकी फरमान से यहां पसरी अव्यवस्था में थोड़ा सुधार जरूर आ रहा है। मगर लोग इसे अव्यवहारिक मान रहे है।इस व्यवस्था ने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या इस तरह से लोगों की गाड़ी की हवा निकालने से समस्या का समाधान हो पाएगा। लोग परेशानी या जल्दबाजी में ही नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करते होंगे।अब ऐसे में यदि गाड़ी की हवा निकाल दी जाती है तो यहां आने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।अब देखना ये है की प्रशासन आगे इसे लेकर क्या करता है।