श्रीलंका क्रिकेट को मिली बड़ी राहत, आईसीसी ने वापस लिया निलंबन का फैसला..
श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को श्रीलंका क्रिकेट पर लगाया गया निलंबन हटा लिया है। पिछले साल नवंबर में आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट के काम में सरकार के दखलअंदाजी को लेकर उसे निलंबित कर दिया था।
रविवार 28 जनवरी को आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, नवंबर 2023 में श्रीलंका क्रिकेट पर लगाया गया बैन तत्काल तौर पर हटा लिया गया है। निलंबन की वजह से श्रीलंका में होने वाला अंडर-19 विश्व कप भी दक्षिण अफ्रीका ले जाना पड़ा था।
दरअसल, 2023 वर्ल्ड कप भारत के खिलाफ मैच में श्रीलंका को करारी हार मिली थी। इस मैच में श्रीलंकाई मात्र 55 रनों पर ही सिमट गई थी और भारत ने 302 रनों से यह मैच जीत लिया था। विश्वकप में मिली इस शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री पूरे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर उसकी जगह पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में एक अंतरिम कमेटी बनाना चाहते थे।
हालांकि ऐसा हो नहीं सका लेकिन आईसीसी ने बाद में श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित कर दिया। निलंबन हटने से पहले आईसीसी के सीईओ ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और खेल मंत्री से मुलाकात की थी, जिसके बाद निलंबन हटाने की उम्मीद बढ़ गई थी।