छत्तीसगढ़

घर पर हेमंत सोरेन की राह देख रही ED, कहां हैं CM..

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां हैं? यह किसी को नहीं पता है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उनकी तलाश में दिल्ली से लेकर झारखंड तक एक कर रही है। इस बीच सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ईडी की टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर तब तक उनकी राह देखेगी जब तक कि वो नहीं आते हैं। इसके अलावा जांच एजेंसी की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर भी नजर रख रही है।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थी। ईडी की टीम जमीन धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में झारखंड के सीएम से पूछताछ करना चाहती है। लेकिन काफी देर तक इंतजार के बाद भी जब हेमंत सोरेन ईडी की टीम के सामने नहीं आए तब आधिकारिका सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई कि वो ‘मीसिंग’ थे और ईडी की टीम से उनका संपर्क नहीं हो सका है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता 27 जनवरी की रात को रांची से दिल्ली के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने जांच एजेंसी को एक ईमेल भेजा गया है। इस ईमेल में उन्होंने कहा है कि वो ईडी की इस जांच में पूछताछ के लिए 31 जनवरी को अपने रांची स्थित आवास में दोपहर 1 बजे शामिल होंगे।

हेमंत के लौटने का इंतजार कर रही ED

संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ दिल्ली पुलिस की एक टीम सोरेन के साउथ दिल्ली में स्थित आवास 5/1 Shanti Niketan में सुबह 9 बजे पहुंची थी। देर शाम तक यह टीम इस आवास पर सीएम हेमंत सोरेन की राह देखती रही। इस दौरान मीडिया की कई टीमें घर के बाहर भी मौजूद थीं। एक सूत्र ने कहा, ‘हम यहां मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे पूछताछ के लिए आए थे लेकिन वो यहां नहीं हैं। ईडी की टीम झारखंड भवन के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी गई थी लेकिन हमें सीएम नहीं मिले।’ सूत्र ने कहा कि हेमंत सोरेन के वापस लौटने तक ईडी की टीमें सोरेन के आवास पर ही रहेंगी। सूत्र ने यह भी बताया कि अथॉरिटी दिल्ली एयरपोर्ट पर भी नजर रख रही है।

हेमंत सोरेन ने ED को तारीख नहीं बताई – सूत्र

इससे पहले जांच एजेंसी ने लैंड फ्रॉड केस में 20 जनवरी को हेमंत सोरेन से उनके रांची स्थित आवास पर पूछताछ की थी। इसके अलावा ईडी ने हेमंत सोरेन को एक फ्रेश समन जारी करते हुए 20 जनवरी या 31 जनवरी को आगे की पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक, सोरेन ने ईडी को अपना जवाब भेजा था लेकिन उन्होंने पूछताछ के लिए समय और दिन नहीं बताया था। झारखंड के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने कहा था कि सीएम को ईडी के मिले समन को लेकर वो राज्य के हालात पर नजर रख रहे हैं।

कहां हैं CM हेमंत सोरेन…

हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास के बाहर ईडी टीम की उपस्थिति की कई तस्वीरें सामने आईं। इसे देखते हुए झारखंड की राजधानी रांची में स्थित सीएम हाउस, राजभवन और केंद्र सरकार के कार्यालयों की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई। झारखंड सरकार के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि यहां अभूतपूर्व हालात हैं। सीएम कहां हैं? यह किसी को पता नहीं है।

यह एक राजनीतिक दुश्मनी है। घर पर ना होने का मतलब यह नहीं है कि भाग जाना। घर कोई शख्स घर पर नहीं है तो वो और कही हो सकता है। यह कोई वारंट नहीं है कि उन्हें उपलब्ध रहना है। वो दिल्ली में है और आज रात या मंगलवार को रांची पहुंचेंगे।’

बता दें कि जांच एजेंसी ने 20 जनवरी को पहली बार इस मामले में सीएम सोरेन का बयान दर्ज किया था। उस वक्त सात घंटे तक सीएम से पूछताछ हुई थी और करीब 17-18 सवाल सीएम से पूछे गए थे। एजेंसी को आशंका है कि झारखंड में भू-माफियाओं के एक बड़े रैकेट ने अवैध तरीके से जमीन के ऑनरशिप को बदला है। इस केस में अब तक 14 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें 2011 बैच के IAS अफसर छवि रंजन भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button