देश
ED दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव….होगी पूछताछ
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए पटना में ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। पटना में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर राजद कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद से लगभग दस घंटे तक पूछताछ हुई। ईडी सूत्रों ने बताया कि जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में लालू प्रसाद से पूछताछ के लिए ईडी की टीम ने करीब 60 सवालों को सूचीबद्ध किया था।