विदेश

इमरान खान को बड़ा झटका….कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अगले महीने होने वाले आम चुनावों से पहले बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तानी अदालत ने इमरान खान को आधिकारिक रहस्य (Cipher) उजागर करने के लिए 10 साल की सजा सुनाई। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इसकी जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई के संस्थापक इमरान खान के अलावा, पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी ‘साइफर’ मामले में 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि यह मामला गोपनीय दस्तावेजों और गोपनीय कूटनीतिक पत्रों (Cipher) को सार्वजनिक करने से जुड़ा है। पाकिस्तान में आठ फरवरी आम चुनाव होने वाले हैं।

इमरान खान ने 27 मार्च, 2022 को एक रैली में कुछ दस्तावेजों को लहराते हुए दावा किया था कि यह उनकी सरकार को गिराने की ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ का सबूत है। इमरान खान और कुरैशी पर राजनीतक लाभ के लिए इनका इस्तेमाल करने का आरोप है। उन्हें दिसंबर, 2023 में आरोपी बनाया गया था। हालांकि दोनों ने खुद को बेगुनाह बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button