बिलासपुर

दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने किराना दुकान को बनाया निशाना, दुकान से 25 हजार नगद सहित 7 लाख का माल पार….

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर/बिल्हा – गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने बिल्हा मोड़ स्थित एक किराना दुकान को निशाना बनाया।यहां गल्ले में रखें 25000 नगद सहित सिगरेट, गुटका के अलावा लगभग 7 लाख का माल पार कर दिया। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अर्चना ,नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाटा कृष्ण कुमार पटेल, क्राइम ब्रांच और हिर्री पुलिस मौके पर पहुंची। मामले को सुलझाने डॉग स्क्वाड की भी मदद ली।

हिर्री थाने से लगे बिल्हा मोड़ के किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है। ऐसा नहीं की दुकान में सीसीटीवी कैमरा ना लगा हो पर चोरो ने चालाकी से डीवीआर पर भी हाथ साफ कर दिया। वैसे तो दुकान में करोड़ों का सामान रखा हुआ है पर चोरों ने सिगरेट, राजश्री और विमल गुटखा को ही अपना निशाना बनाते हुए लगभग 7 लाख का सामान ले उड़े। गल्ले में रखा नगद 25000 को भी पार कर दिया। सुबह जब दुकान संचालक शंकर रेलवानी ने दुकान खुला तो देखा कि सामान बिखरे पड़े हैं संचालक को समझते देर नहीं लगी और इसकी सूचना पुलिस को दी।

इधर चोरी की सूचना मिलते ही एड एसपी अर्चना झा नगर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार पटेल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। वहीं पुलिस का मानना है कि यह चोरी सोची समझी प्लान के तहत किया गया है जिसे जल्द सुलझा लिया जाएगा।

पुलिस मामले को सुलझाने डॉग स्क्वाड की भी मदद ली है वहीं दुकान में काम करने वाले लोगों को तलब कर पूछताछ भी हो रही है। इस घटना से बिल्हा मोड़ के व्यापारी डरे सहमें हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button