देश

कांग्रेस को महाराष्ट्र में बड़ा झटका, 48 साल बाद बाबा सिद्दीकी ने छोड़ी पार्टी..

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस को फिर झटका लगा है। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल, साफ नहीं है कि उन्होंने 48 साल बाद कांग्रेस को अलविदा क्यों कहा।

खास बात है कि यह सियासी घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है, जब कांग्रेस महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन INDIA के दलों के साथ सीट शेयरिंग पर बात कर रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘मैं एक किशोर के तौर पर कांग्रेस में शामिल हुआ था और 48 सालों का यह अहम सफर अच्छा रहा है।

आज मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।’ उन्होंने लिखा, ‘काफी कुछ है, जो मैं बताना चाहता हूं, लेकिन कहते हैं न कि कुछ चीजें नहीं कहना ही बेहतर है। मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जो मेरी इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button