छत्तीसगढ़

आज आएगा छत्तीसगढ़ का बजट,20 साल बाद कोई वित्त मंत्री पेश करेगा बजट..

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आज अपना बजट पेश करने जा ही है। दिसंबर में सरकार चुनकर आई इसके बाद एक महीने के भीतर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अलग-अलग विभागों के मंत्री और अफसरों के साथ बैठकर इसे तैयार किया है। पिछली बार सरकार में रहते हुए पूर्व CM भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया था।

पिछले बजट से इस बजट का आकार बढ़ सकता है। भाजपा की सरकार ने एक दिन पहले 8 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है। इसके मुताबिक राज्य की प्रति व्यक्ति आय अब 1 लाख 47 हजार 329 रुपए सालाना हो गई है। जबकि जीडीपी 6.56 % है, जो देश की GDP से 0.76 % कम है।

साल 2023 में कांग्रेस सरकार के वक्त पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में राज्य की प्रति व्यक्ति आय अब 1 लाख 33 हजार सालाना बताई गई थी। GDP 8% बताई गई थी, जो उस समय देश की GDP से 1% ज्यादा थी।

ओपी चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को दिवालियापन की कगार पर ला खड़ा किया है। ऐसी चुनौतियों के बीच हमारी सरकार नया बजट लेकर आ रही है। इसमें मोदी जी की गारंटी, बड़ी प्राथमिकता के रूप में सामने आएगी। टेक्नोलॉजी ड्रिवन गर्वनेंस पर फोकस और पारदर्शी व्यवस्था लागू करते हुए आय बढ़ाएंगे। ये बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बजट होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button