देश
जेईई मेन के रिजल्ट जारी, इस तरह से चेक करें अपना स्कोर कार्ड..
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, सेशन 1 (BE- BTech) का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट व स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। इससे पहले सोमवार को आंसर-की जारी की गई थी।
जेईई मेन स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का भी उपयोग करना होगा। जेईई मेंस 2024 के दोनों पेपरों के लिए कुल 12,31,874 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
इसमें से 11,70,036 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था। जेईई मेन 2024 सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को देशभर के 291 शहरों के लगभग 544 केंद्रों पर किया गया था।