Xiaomi की पहली EV का इंटीरियर बेहद शानदार, महंगी कारों को देगा कड़ी टक्कर..
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) अब इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम Xiaomi SU7 (कोडनेम Speed Ultra) है। SU7 की सीधी टक्कर टेस्ला मॉडल S से होगी। इसे अप्रैल में बीजिंग में होने वाले ऑटो शो में लॉन्च किया जाएगा।
लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कार के इंटीरियर के ऑफिशियल फोटो को शेयर करके लोगों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। शाओमी SU7 के इंटीरियर को देख कर कहा जा सकता है कि यह काफी फ्यूचरिस्टिक है। कंपनी के अनुसार SU7 दुनिया की सबसे फास्ट ईवी है और यह 800km की रेंज ऑफर करेगी। आइए जानते हैं डीटेल।
शानदार ड्यूल-टोन डैशबोर्ड
SU7 का ड्यूल-टोन डैशबोर्ड भी काफी शानदार लग रहा है। कार में आपको क्लीन फिनिश वाले सेंटर कंसोल के साथ फिजिकल बटन देखने को मिलेंगे। इन बटन से AC, फैन स्पीड और सस्पेंशन सेटिंग्स को मैनेज किया जा सकता है।
फिजिकल बटन्स के बगल में भी कप होल्जर भी मौजूद है। डैशबोर्ड पर दिया गया बड़ा सा डिस्प्ले BYD Atto 3 से इंस्पायर्ड लग रहा है। इसमें कार से जुड़ी कई सारी जानकारी डिस्प्ले होंगी। साथ ही यह नैविगेशन भी ऑफर करेगा।
वायरलेस चार्जिंग और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग
स्क्रीन के नीचे ही 55 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग का एरिया मौजूद है। SU7 का स्टीयरिंग वील फ्लैट बॉटम वाला है। यह इस कार के इंटीरियर को काफी स्पोर्टी बनाता है। बड़े पैनोरमिक सनरूफ वाली इस सेडान कार में बैठने वाले रियर पैसेंजर्स के लिए अलग-अलग एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी SU7 चार दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक सेडान है। इसकी लंबाई 4997mm, चौड़ाई 1963mm और ऊंचाई 1455mm है। इस कार का वीलबेस 3000mm का है। कार का एंट्री लेवल मॉडल 73.6kWh के बैटरी पैक के साथ आएगा। वहीं, टॉप एंड वेरिएंट में कंपनी 101kWh का बैटरी पैक ऑफर करने वाली है। यह कार कंपनी की सेल-टू-बॉडी टेक्नोलॉजी पर काम करती है।