हसदेव के आंदोलनकारियों से नहीं मिलेंगे राहुल गांधी, सरगुजा में बंद रहेंगे हाईवे..
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। सोमवार को यात्रा सरगुजा के तारा पहुंच गई। यह स्थल हसदेव आंदोलन स्थल से 5 किमी दूर है, लेकिन राहुल वहां के आदिवासियों से मुलाकात नहीं करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि, AICC चाहता है कि राहुल हसदेव जाएं, लेकिन पीसीसी का कहना है कि उनका वहां ना जाना ज्यादा सही रहेगा। वहीं यात्रा के चलते सरगुजा में सुबह से हाईवे बंद है। पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है।
राहुल गांधी की यात्रा की रूट की घोषणा के दिन से ही यह चर्चा थी कि इसका प्रमुख पड़ाव सरगुजा होगा। हसदेव जाकर राहुल आंदोलन कर रहे आदिवासियों के साथ मुलाकात करेंगे। फाइनल रूट आने के बाद भी यह चर्चा थी कि यात्रा के दौरान यह तय होगा की राहुल हसदेव जाएंगे या नहीं।
AICC मानती है कि छत्तीसगढ़ के लिहाज से हसदेव बड़ा सियासी मुद्दा है। यात्रा में शामिल सूत्रों के अनुसार, पीसीसी डेलिगेट्स जनवरी में हसदेव गया था वहां आदिवासियों की नाराजगी कांग्रेस पार्टी के प्रति साफ़ देखने को मिली थी ऐसे में राहुल के जाने से कोई नया विवाद न हो। इसलिए पीसीसी उनके हसदेव जाने के पक्ष में नहीं है।