छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने रायपुर से अयोध्या श्री रामलला दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को दिखायी हरी झंडी..

रायपुर :  छत्तीसगढ़ सरकार श्री रामलला दर्शन योजना के तहत प्रदेश के राम भक्तों को अयोध्या राम मंदिर दर्शन करा रही है. इस योजना के तहत 14 फरवरी यानी आज दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना की गई, आज दोपहर 1 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-7 से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, रामलला दर्शन समिति के प्रदेश संयोजक धरमलाल कौशिक, सहसंयोजक लक्ष्मी वर्मा के साथ साथ रायपुर संभाग के विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

रेलवे ने सफर के दौरान दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए सभी तरह के जरूरी इंतेजाम भी किये हैं. राम भक्तों के लिए तकिया, चादर, कंबल के साथ चाय-नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रखी गई है. भक्तों के इस जत्थे में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button