छत्तीसगढ़

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – धर्मांतरण को रोकने के लिए बनाया जाएगा कानून..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा. इसकी घोषणा सदन में शिक्षा और धार्मिक न्यास मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की डेमोग्राफी को बर्बाद करने के लिए बहुत सारी शक्तियां काम कर रही है.

उसे रोकने के लिए यह कानून लाया जा रहा है. लीगल धर्मांतरण के अतिरिक्त अवैध तरीके से धर्मांतरण को रोकने के लिए यह कानून लाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अपने विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब दिया.

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हम पांच शक्ति पीठ की परियोजना लाने वाले हैं. हम फिर से राजिम कुंभ करवाने वाले हैं. देश में पहली बार हमने राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत की. लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही इसे बंद करवा दिया. स्कूल के शिक्षकों के ट्रांसफर में पैसे कमाए ऐसी पहचान आपने बनाई.

हम छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया एक पहचान देना चाहते है. पांच साल में कितने साधु संत आए? कांग्रेस ने कुंभ की महिमा को समाप्त कर दिया. हम कल्चर कनेक्ट योजना लायेंगे. अयोध्या,तिरुपति और पूरी में छत्तीसगढ़ धाम बनाएंगे. मानसरोवर जाने वाले यात्रियों को एक लाख रूपय देंगे. सिंधु दर्शन के लिए 25 हजार देंगे.

बस्तर दशहरा मांझी को 2500 रूपय ,चालकी को दो हजार रुपए देने की घोषणा की. छत्तीसगढ़ी की संस्कृति सिरपुर,रामगढ़,चंपारण की संस्कृति है. कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भौरा,गिल्ली डंडा तक,सोंटा तक सीमित रखा. प्रधानमंत्री लोककला महोत्सव का आयोजन होगा. सभी पर्यटन स्थलों में गढ़ कलेवा की स्थापना होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button