केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ में, करेंगे चुनावी शंखनाद..
रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार 22 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। वे जांजगीर में जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इसके साथ ही भाजपा प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने जा रही है। इससे पहले शाह कोडांगाव में लोकसभा और कलस्टर प्रभारियों की बैठक भी लेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करेंगे। बताया जा रहा है कि शाह का फोकस बस्तर, कांकेर, महासमुंद जैसी लोकसभा सीटों पर रहेगा। वहीं बिलासपुर में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक लेंगे।
अमित शाह दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां से बीएसएफ के हेलीकाप्टर से दोपहर में कोंडागांव पहुंचेंगे, जहां संगठन के नेताओं की बैठक लेंगे और चुनावी तैयारियों और जीत की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।
जांजगीर की सभा के बाद शाह बिलासपुर मे शाम को सेंट्रल पाइंट होटल में लोकसभा कलस्टर प्रभारियों की बैठक लेंगे। फिर वरिष्ठ नागरिकों से मिलेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर रणनीति बनाएंगे।